वाशिंगटन:
अमेरिकी अधिकारियों ने 1999 में कनाडा में अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस भारतीय नागरिक को टीवी कार्यक्रम अमेरिकाज मोस्ट वांटेड में भी दिखाया जा चुका है। यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आईसीई) ने बताया कि कनाडा के ग्रीन कार्ड होल्डर निंदरजीत सिंह को संघीय अधिकारियों ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक चालक रहे सिंह को अभी अस्थायी गिरफ्तारी वारंट पर हिरासत में लिया गया है, जो उसके कनाडा प्रत्यर्पण की दिशा में पहला कदम है। आईसीई के मुताबिक, सिंह ने 1999 में अपनी पूर्व प्रेमिका पूनम रंधावा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वैंकूवर पुलिस विभाग के जांचकर्ताओं के मुताबिक, पूनम को आखिरी बार सिंह के साथ एक गाड़ी पर देखा गया था। उसके कुछ ही दिन बाद उसका शव मिला। इस मामले को जुलाई, 2000 में अमेरिकाज मोस्ट वांटेड में भी दिखाया गया। इसके बाद भी सिंह पिछले सप्ताह तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। आईसीई के होमलैंड सिक्युरिटी इंवेस्टिगेशंस (एचएसआई) ने लॉस एंजिलिस में कहा, एक दशक के बाद इस भगोड़े ने सोच लिया था कि उसे कोई नहीं पकड़ सकता। उसने कनाडा और अमेरिका कानून नियामक एजेंसियों की प्रतिबद्धता को कमतर करके आंका।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कनाडा, भारतीय, गिरफ्तार