विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

कनाडा में कोरोनावायरस से 11 से 22 हजार तक मौत की आशंका

कनाडा सरकार ने आशंका जताई है कि वहां कोरोना से 11 से 22 हजार तक लोगों की मौत हो सकती है.

कनाडा में कोरोनावायरस से 11 से 22 हजार तक मौत की आशंका
कनाडा में कोरोनावायरस से 11 से 22 हजार लोगों की जा सकती है जान.
ओटावा:

दुनिया के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना का कहर जारी है. कोरोनावायरस की वजह से दुनिया में 89 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच कनाडा ने आशंका जताई है कि वहां कोरोना से 11 से 22 हजार तक लोगों की मौत हो सकती है. कनाडा सरकार ने गुरुवार को ऐसी आशंका जताई. 

सरकार का अनुमान है कि इस महामारी के समाप्त होने तक देश भर में 9,34,000 से 19 लाख लोग इससे संक्रमित होंगे. सरकार का यह अनुमान यह मानते हुए लगाया गया है कि कनाडाई नागरिक अगले कुछ महीनों तक सख्त सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षा उपायों का पालन करेंगे. महामारी के संबंध में कनाडा की संघीय सरकार का यह पहला अनुमान है.

इस बीच अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह तक कनाडा में इस बीमारी के कारण 476 लोगों की मौत हो चुकी है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: