विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2013

अमेरिका की ओर से दूसरे देशों की जासूसी की कनाडा ने : रिपोर्ट

अमेरिका की ओर से दूसरे देशों की जासूसी की कनाडा ने : रिपोर्ट
मॉन्ट्रियल:

एक गोपनीय दस्तावेज के हवाले से सार्वजनिक प्रसारणकर्ता सीबीसी ने खबर दी है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (यूएस नेशनल सिक्योरिटी एजेन्सी) की ओर से कनाडा ने दूसरे देशों की जासूसी की।

अमेरिका के भगोड़े पूर्व सरकारी अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक किए गए, एनएसए के एक दस्तावेज के हवाले से सीबीसी ने कल बताया कि अमेरिकी एजेंसी के आग्रह पर ओटावा ने विदेशों में अपने जासूसी केन्द्र भी खोले।

दस्तावेज के आधार पर सीबीसी ने बताया है कि अपने इलेक्ट्रॉनिक जासूसी एजेंसी के माध्यम से ओटावा की 'कम्युनिकेशन्स सिक्योरिटी स्टैब्लिशमेंट कनाडा' (सीएसईसी) एनएसए के साथ मिल कर लगभग 20 उच्च प्राथमिकता वाले देशों में काम कर रही है। इन देशों में से कुछ राष्ट्र व्यापार सहयोगी हैं।

दस्तावेज में 3 अप्रैल की तारीख दर्ज है। चार पृष्ठ वाले इस गोपनीय दस्तावेज में कुछ संवेदनशील विवरण भी शामिल है जिसके बारे में सीबीसी ने बताया कि उसने इस विवरण का प्रकाशन न करने का निर्णय किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देशों की जासूसी, एडवर्ड स्नोडेन, विकीलीक्स, कनाडा, अमेरिका, Snooping, Adward Snowden, Wikileaks, Canada, United States, Edward Snowden
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com