विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2014

कनाडा में आग लगने से 32 लोगों के मरने की आशंका

कनाडा में आग लगने से 32 लोगों के मरने की आशंका
ल’ईजल-वर्टे (कनाडा):

कनाडा के क्यूबेक प्रांत में एक तीन-मंजिला इमारत के आरामकक्ष में आग लगने से 32 लोगों के मारे जाने की आशंका है। 10 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है।

बचाव दल के सदस्य ठंडे मौसम और दो फुट मोटी बर्फ की परतों से संघर्ष करते हुए आरामकक्ष के मलबे में पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं। गुरुवार तड़के क्यूबेक सिटी के उत्तरपूर्व में करीब 225 किलोमीटर में स्थित ल’ईजल-वर्टे में भीषण आग लग गई।

क्यूबेक प्रांतीय पुलिस ने लापता लोगों की संभावित संख्या घटाते हुए कहा कि करीब 22 लोग लापता हैं। इससे पहले पुलिस ने करीब 30 लोगों के लापता होने की बात कही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कनाडा, कनाडा में आग, क्यूबेक, Canada, Canada Fire, Quebec Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com