विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2014

मुंबई हमले का दर्द हम भूल नहीं सकते : सार्क सम्मेलन में पीएम मोदी

मुंबई हमले का दर्द हम भूल नहीं सकते : सार्क सम्मेलन में पीएम मोदी
सार्क शिखर सम्मेलन में भाषण देते पीएम नरेंद्र मोदी
काठमांडू:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के शिखर सम्मेलन में 2008 के मुंबई हमले की भयावहता को याद किया और आतंकवाद तथा अंतर-देशीय अपराधों के खिलाफ लड़ने की जरूरत पर बल दिया।

मोदी ने सम्मेलन के दौरान कहा, आज, हम 2008 के मुंबई हमले की भयावहता को याद कर रहे हैं, हम घटना में हुई मौतों पर दुख महसूस कर रहे हैं, जो कभी खत्म नहीं होने वाला है।

उन्होंने कहा, आइए, हम आतंकवाद और अंतर-देशीय अपराध के खिलाफ लड़ने के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए साथ मिलकर काम करें।

गौरतलब है कि अरब सागर के रास्ते मुंबई घुस आए 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 नवंबर, 2008 को शहर के पांच सितारा होटल ताजमहल व ट्राइडेंट ओबेराय, लियोपोल्ड कैफे, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन और कामा हॉस्पिटल पर हमला किया था। इस हमले में 166 लोगों की जान चली गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com