
कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी के बोर्ड की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंपनी ने कहा- हमारे सभी ग्राहकों और आपूर्तिकर्ताओं हमसे दूर हो गए
फेसबुक डाटा लीक मामले के बाद सुर्खियों में आई थी कैंब्रिज एनालिटिका
कंपनी पर डाटा चोरी कर चुनाव अभियान को प्रभावित करने का था आरोप
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने कैंब्रिज एनालिटिका मामले को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला
कंपनी ने कहा कि हमारे खिलाफ हुए मीडिया कवरेज ने हमारे सभी ग्राहकों और आपूर्तिकर्ताओं को हमसे दूर कर दिया है. यही वजह है कि हमनें यह निर्णय लिया है कि हम अब अपना काम जारी नहीं रख सकते हैं. कैंब्रिज एनालिटिका के पास और कोई विकल्प नहीं है. लिहाजा इसे बंद करने का फैसला किया गया है. गौरतलब है कि कैंब्रिज एनालिटिका पर भारत समेत विश्व के कई देशों के चुनाव अभियान को प्रभावित करने का आरोप लग चुका है. इन देशों में अमेरिका भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: फेसबुक डाटा लीक मामला: मार्क जुकरबर्ग ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बयान
इस कंपनी पर आरोप है कि इसने संबंधित देश के फेसबुक यूजर्स का डाटा चुराकर उसका इस्तेमाल चुनाव के दौरान किया. डेटा लीक के इस मामले के सामने आने के बाद भारत सरकार ने संबंधित कंपनी समेत फेसबुक पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी. आपको बता दें कि कैंब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक के पांच करोड़ सदस्यों से जुड़ी जानकारियों का दुरुपयोग करने आरोप लगा है.
VIDEO: कैंब्रिज एनालिटिका को लेकर रविशंकर प्रसाद ने दिया बड़ा बयान.
इसके बाद कंपनी ने अपने चीफ एक्जीक्यूटिव अलेक्जेंडर निक्स को सस्पेंड कर दिया है. कैंब्रिज एनालिटिका वहीं कंपनी है जिसने 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेनिंग की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं