विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

कैलिफोर्निया गोलीबारी : शूटर के बैंक खाते में जमा हुए थे 28,500 डॉलर

कैलिफोर्निया गोलीबारी : शूटर के बैंक खाते में जमा हुए थे 28,500 डॉलर
Tashfeen Malik (L), and Syed Farook seen at Chicago's O'Hare International Airport in July, 2014 (Reuters)
वाशिंगटन: कैलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले सैयद रिज़वान फारूक के बैंक खाते में इस वारदात से दो हफ्ते पहले 28,500 अमेरिकी डॉलर जमा किए गए थे।

फारूक और उसकी पत्नी ने कैलिफोर्निया में गोलीबारी की थी, जिसमें 14 लोग मारे गए थे, और अब उनके बारे में यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई है।

जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि फारूक को यह राशि वेबबैंक.कॉम से मिली थी। फॉक्स न्यूज ने सान बर्नार्डिनो में हुई घातक गोलीबारी पर अपनी विशेष रिपोर्ट में कहा, "जांचकर्ता इस बात का पता लगा रहे हैं कि क्या फारूक ने ऋण के रूप में यह राशि ली थी..." फारूक के माता-पिता अमेरिका से पाकिस्तान आकर बस गए थे। वह एक पर्यावरणीय स्वास्थ्य निरीक्षक के तौर पर प्रतिवर्ष 53,000 डॉलर कमाता था।

वह और पाकिस्तान से आई उसकी पत्नी ताशफीन मलिक ने गत बुधवार को गोलीबारी की थी, जिसे राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकवादी कृत्य करार दिया था। एफबीआई अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि यह आतंकवादी दंपति पिछले कुछ समय से चरमपंथ से प्रभावित हो रहा था।

एफबीआई के लॉस एंजिलिस फील्ड ऑफिस में प्रभारी सहायक निदेशक डेविड बॉउडिक ने कहा, "वे दोनों कुछ समय से चरमपंथ से प्रभावित थे..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com