विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2014

थाइलैंड में सड़क हादसा, 32 लोगों की मौत

बैंकॉक:

पश्चिमी थाइर्लंड में एक दोमंजिला बस के खड्ड में गिरने कम से कम 32 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना कल रात की है। बस म्यामां सीमा के समीप ताक प्रांत के मुआंग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एएस12 पर से गुजरते समय 30 फुट गहरे खड्ड में पलट गई।

पुलिस के अनुसार, उस पहाड़ी मार्ग पर कारों से आगे निकलने के चक्कर में वह बस एक पेड़ से टकरा गई थी। बस का चालक जिंदा बच गया है। बस के 28 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

शुरुआती जांच में पता चला है कि बस के यात्रियों में ताक के मेई सोत जिले के तासेइलुआद तामबोन नगर निगम के कुछ अधिकारी और कुछ वरिष्ठ लोग शामिल थे। ये लोग यूबोन रैतछातेनी प्रांत को जा रहे थे ।

थाइलैंड में ऐसे हादसे आम बात हैं, क्योंकि इस देश की सड़कें विश्व की सबसे खतरनाक सड़कों में शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
थाईलैंड, थाईलैंड में बस दुर्घटना, Thailand, Bus Accident In Thailand