काठमांडू:
नेपाल में एक बस दुर्घटना में सोमवार को 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि बस कालीकोट जिले से कैलाली के लिए जा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि बस में 36 यात्रियों को ले जाने की क्षमता थी, लेकिन यह 68 यात्रियों के साथ गंतव्य की ओर जा रही थी, जो कि हादसे का एक कारण हो सकता है।
इस हादसे में 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं