बीजिंग:
चीन के शैंडांग प्रांत में एक बस के पलट जाने से सात लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मृतक लिनी शहर के सरकारी कर्मचारी थे। वे सोमवार को जंगल में आग के खतरे का आकलन करने नियमित गश्त पर थे, तभी यह घटना हुई।
घटनास्थल पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं