इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के लाहौर शहर में शुक्रवार सुबह तीन मंजिला इमारत ढहने से महिला सहित एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इस परिवार के सातों लोग मलबे के नीचे दब गए थे।
बचावकर्मियों के मुताबिक, इमारत की हालत काफी खराब थी और इसे मरम्मत की जरूरत थी।
जियो न्यूज के मुताबिक, एक बचावकर्मी ने कहा कि मलबे के नीचे से दो लोगों को निकाला गया, जिन्हें गम्भीर चोटें आई हैं।
उन्होंने कहा, किसी भी व्यक्ति को इस जर्जर मकान में नहीं रहना चाहिए। यह किसी भी समय गिर सकता था। घर के मालिक को इसकी मरम्मत करानी चाहिए थी।
बचावकर्मियों के मुताबिक, इमारत की हालत काफी खराब थी और इसे मरम्मत की जरूरत थी।
जियो न्यूज के मुताबिक, एक बचावकर्मी ने कहा कि मलबे के नीचे से दो लोगों को निकाला गया, जिन्हें गम्भीर चोटें आई हैं।
उन्होंने कहा, किसी भी व्यक्ति को इस जर्जर मकान में नहीं रहना चाहिए। यह किसी भी समय गिर सकता था। घर के मालिक को इसकी मरम्मत करानी चाहिए थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं