विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2022

"सुनियोजित नरसंहार": कीव के निकट 300 लोगों की सामूहिक कब्र मिलने पर बोले यूक्रेनी विदेश मंत्री

Russia Ukraine Crisis : सामूहिक कब्र मिलने के बाद विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूस पर निशाना साधते हुए इसे सुनियोजित नरसंहार करार दिया है. कीव के निकट बुचा कस्बे में रूसी सेना की वापसी के बीच ये सामूहिक कब्रें मिली हैं.

"सुनियोजित नरसंहार": कीव के निकट 300 लोगों की सामूहिक कब्र मिलने पर बोले यूक्रेनी विदेश मंत्री
Ukraine Russia News : कीव के निकट बड़े पैमाने पर नागरिकों की हत्या किए जाने का आरोप
कीव:

Russia Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी कीव (Mass Graves  In Kyiv) के निकट 300 के करीब लोगों की सामूहिक कब्र मिलने के बाद विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है और इसे सुनियोजित नरसंहार (Bucha Massacre) करार दिया है. कीव के निकट बुचा कस्बे में रूसी सेना की वापसी के बीच ये सामूहिक कब्रें मिली हैं. स्थानीय अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. कुलेबा ने कहा, "बुचा नरसंहार सोचे समझे ढंग से किया गया. रूस का मकसद था कि जितने ज्यादा से ज्यादा यूक्रेनी नागरिकों को मारा जा सके, उन्हें मारा जाए. हमें उन्हें रोकना होगा और बाहर खदेड़ना होगा. मैं रूस के खिलाफ जी-7 देशों की ओर से कड़े प्रतिबंधों का आह्वान करता हूं."

' यूक्रेन की राजधानी कीव के पास सड़क पर मिली 20 लाशें', रूसी सेना की वापसी के बीच दिखा भयावह मंजर

यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोडोलियाक ने ट्वीट कर कहा, कीव क्षेत्र में 21वीं सदी की सबसे भयानक तबाही, चारों ओर पुरुषों-महिलाओं की लाशें पड़ी हैं, उनके हाथ पीछे से बंधे हुए हैं. नाजियों का सबसे घृणित अपराध अब यूरोप में लौट आया है. उन्होंने कहा, "यह रूसी की सोची समझी रणनीति थी, उसके तेल-गैस और अन्य ऊर्जा स्रोतों पर पाबंदी लगाई जाए, उसके बंदरगाहों को बंद कर दिया जाए. हत्यारों को रोका जाए. "

गौरतलब है कि कीव के बाहर शहर Bucha में करीब 300 लोगों की सामूहिक कब्र मिली है. शहर के मेयर अनातोली फेडोरुक ने कहा था कि Bucha में, हम पहले ही 280 लोगों को सामूहिक कब्रों में दफन कर चुके है.  फेडोरुक ने कहा कि रूस के भारी तबाही मचाने के बाद इस शहर की सड़कें लाशों से अटी पड़ी हैं. बुचा में एक ही गली में कम से कम 20 से ज्यादा शवों को देखा गया. मेयर ने कहा "इन सभी लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

इनके सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है," मरने वालों में पुरुष और महिलाएं शामिल थे, और उन्होंने मृतकों में 14 साल का एक लड़का भी था. इनमें से कई शवों पर सफेद पट्टियां थीं. शहर में पूरे परिवार मारे गए जिनमें बच्चे, महिलाएं, दादी, पुरुष सब शामिल थे. कुछ पीड़ितों ने बुकानका नदी को पार करने की कोशिश की थी और उन्हें मार दिया गया था."ये रूसी कब्जे के परिणाम हैं," उनके मुताबिक यह बताना संभव नहीं है कि रूसी सेना के साथ लड़ाई के दौरान कितने नागरिक मारे गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com