विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2015

ब्रसेल्स पर गंभीर आतंकी खतरा, अलर्ट का स्तर सर्वोच्च किया गया

ब्रसेल्स पर गंभीर आतंकी खतरा, अलर्ट का स्तर सर्वोच्च किया गया
ब्रसेल्स में कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है (फोटो : रॉयटर्स)
ब्रसेल्स: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है, क्योंकि राष्ट्रीय संकट केंद्र ने अपने आतंकवाद संबंधी अलर्ट को सर्वोच्च स्तर पर कर दिया। साथ ही पेरिस हमलों का कम से कम एक संदिग्ध अभी तक पकड़ से बाहर है। सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरतते हुए ब्रसेल्स में सभी मेट्रो ट्रेन स्टेशनों को शनिवार को बंद रखा गया है।

यूरोप, पश्चिम एशिया और वाशिंगटन के अधिकारी यह पता लगाने के लिए प्रयासरत हैं कि सीरिया के इस्लामिक चरमपंथियों से जुड़े फ्रांसीसी और बेल्जियन हमलावरों के एक नेटवर्क ने किस तरह फ्रांस में भीषण हमलों की साजिश रची और उसे अंजाम दिया तथा अब तक कितने हमलावर फरार हैं।

बेल्जियम के ओसीएएम राष्ट्रीय संकट केंद्र ने पेरिस हमले के एक सप्ताह बाद शनिवार को राजधानी ब्रसेल्स में आतंक संबंधी अलर्ट को सर्वोच्च माने जाने वाले स्तर 4 पर कर दिया जो 'गंभीर एवं आसन्न खतरे' का संकेत देता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेल्जियम, ब्रसेल्स, पेरिस आतंकी हमला, आतंकी खतरा, अलर्ट, Belgium, Brussels, Paris Attacks, Terror Threat, Alert
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com