विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2013

ब्रिटेन में सिख बुजुर्ग के हमलावर कैमरे में कैद, लड़की गिरफ्तार

ब्रिटेन में सिख बुजुर्ग के हमलावर कैमरे में कैद, लड़की गिरफ्तार
ब्रिटेन में सिख बुजुर्ग के हमलावर गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
लंदन: ब्रिटेन के कॉवेंट्री शहर में एक किशोरी को एक 80 वर्षीय सिख बुजुर्ग पर हमला करते सीसीटीवी में कैद कर लिया गया है। यह वीडियो फूटेज हैरान करने वाला है।

इस वीडियो में तीन युवकों के साथ मौजूद एक लड़की को इस बुजुर्ग व्यक्ति को लात मार कर नीचे गिराते हुए देखा गया है। बुजुर्ग व्यक्ति कैनले शहर का बताया जा रहा है।

कॉवेंट्री टेलीग्राफ अखबार के अनुसार, यह घटना कॉवेंट्री शहर के ट्रिनिटी स्ट्रीट पर 10 अगस्त की शाम 8.30 बजे हुई थी। लड़की ने इस दौरान काले रंग की पोशाक और कंवर्जी जूते पहन रखे थे।

उस वक्त सड़क पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया। अखबार के मुताबिक, लड़की की इस वृद्ध के साथ कहासुनी हुई और उसने उन्हें गालियां भी दीं।

इस दौरान सिर्फ एक व्यक्ति मदद के लिए आगे आया और इसके बाद वह लड़की और उसके साथी वहां से चले गए। उस व्यक्ति ने बुजुर्ग की गिरी हुई पगड़ी उठा कर दी।

ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स के इस शहर की पुलिस ने इसे दुर्भावनापूर्वक किया गया हमला बताया है। इस अपराध के दोषी को पांच साल कैद का प्रावधान है।

इस बीच, सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है और लोग लड़की से आत्मसमर्पण करने की मांग कर रहे हैं।

अजय सिंह नामक एक व्यक्ति ने लिखा है, "सिख की पगड़ी कपड़े का सिर्फ टुकड़ा नहीं है, बल्कि हमारे महान नेता द्वारा हमें दिया गया ताज है। मुझे उस डरपोक के पकड़े जाने और उचित सजा पाने की उम्मीद है।" पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, ब्रिटेन में सिख, सिख बुजुर्ग, हमलावर कैमरे में कैद, British Teen, British Teen Arrested, 80-year-old Sikh Man Assault
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com