ब्रिटेन की 95 साल की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (British Queen Elizabeth II) कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. बकिंघम पैलेस ने रविवार को ये जानकारी दी. शाही महल ने एक सूचना में कहा है कि महारानी को कोविड-19 के कारण सर्दी जैसे सामान्य लक्षण दिख रहे हैं. 95 साल की महारानी अभी अपने विंडसर पैलेस में ही हैं औऱ अगले कुछ दिनों तक सिर्फ सामान्य कामकाज ही करेंगी. शाही महल का कहना है कि महारानी चिकित्सीय सेवाएं लेती रहेंगी और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही कामकाज करेंगी. वो कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करेंगी. मौजूदा समय में ब्रिटेन सरकार की कोविड नीति के मुताबिक, कोई भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे 10 दिनों तक खुद को आइसोलेशन में रखना जरूरी होता है.
I wish Her Majesty Queen Elizabeth a speedy recovery and pray for her good health. https://t.co/Em873ikLl8
— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2022
ब्रिटिश गाइडलाइन के अनुसार, अगर कोविड पॉजिटिव मरीज की छठवें और सातवें दिन रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ही वह क्वारंटाइन से बाहर आ सकता है. हालांकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने रविवार को ही कहा है कि वो सेल्फ आइसोलेशन की इस नीति को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं और वैक्सीनेशन पर ही आगे ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें कोविड के साथ ही सामान्य तरीके से जीवन जीना सीखना होगा.
महारानी के बेटे और उनके उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर को भी इसी महीने की शुरुआत में कोविड पॉजिटिव पाया गया था. गौरतलब है कि ब्रिटेन में अभी काफी संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. डेल्टा वैरिएंट के बाद ओमिक्रोन वैरिएंट ने वहां संक्रमण फैला रखा है. इससे उच्च सुरक्षा प्राप्त लोग भी अछूते नहीं रहे हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं.
यह भी कहा जा रहा है कि ब्रिटिश सरकार कोरोना की फ्री टेस्टिंग का प्रावधान भी खत्म कर सकती है. ब्रिटेन में 12 साल से अधिक उम्र के 85 फीसदी आबादी को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं. जबकि दो तिहाई आबादी को तो उसके बाद बूस्टर डोज भी लग चुका है. ब्रिटेन में कोरोना से अब तक कोरोना से 1.6 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. यूरोप की बात करें तो यूरोप के बाद यह सबसे ज्यादा खतरनाक स्तर है. लंबे समय से पाबंदियों को हटाने को लेकर जनता और उद्योगों की ओर से भी मांग हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं