विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2017

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने आठ जून को आम चुनाव कराने का किया आह्वान

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने आठ जून को आम चुनाव कराने का किया आह्वान
थेरेसा मे बुधवार को मध्‍यावधि चुनाव से संबंधित प्रस्‍ताव पेश करेंगी.(फाइल फोटो)
लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आठ जून को मध्यावधि चुनाव कराने का आह्वान किया है जिससे उनके सहयोगियों के साथ ही विपक्षी भी आश्चर्यचकित हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद राजनीतिक स्थिरता लाने का देश में यह एकमात्र रास्ता है. प्रधानमंत्री मे ने इससे पहले मध्यावधि चुनाव कराने की संभावना से इंकार किया था. प्रस्तावित चुनाव को लेकर बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में वोट होगा और मे को 2020 से पहले चुनाव कराने के लिए संसद का समर्थन लेना होगा. जल्द चुनाव कराने पर मे ने कहा, ''मेरा मानना है कि आगामी कई वर्षों तक सुरक्षा और निश्चितता का एकमात्र रास्ता चुनाव कराना है.''

लंदन में अपने डाउनिंग स्ट्रीट आवास के बाहर मे (60) ने ब्रिटेन के दूसरे राजनीतिक दलों पर आरोप लगाया कि वे ''खेल कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि यह जोखिम ''ब्रेक्जिट को सफल बनाने की हमारी क्षमता है और इससे देश की अनिश्चितता और अस्थिरता दूर होगी.'' उन्होंने कहा, ''हमारे विरोधियों का मानना है कि सरकार के पास बहुमत ज्यादा नहीं है इसलिए हमारा संकल्प कमजोर है और वे हमें रास्ता बदलने को बाध्य कर सकते हैं. वे गलत हैं.''

उन्होंने कहा, ''अगर हमने अभी आम चुनाव नहीं कराए तो उनका राजनीतिक खेल जारी रहेगा और तयशुदा समय पर आगामी चुनाव तक यूरोपीय संघ के साथ समझौता काफी कठिन चरण में पहुंच जाएगा.'' उन्होंने कहा, ''इसलिए हमें आम चुनाव कराने की जरूरत है. इस वक्त हमें यह कराना है.'' थेरेसा मे ने इससे पहले महारानी को फोन कर अपने निर्णय से अवगत कराया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com