
थेरेसा मे बुधवार को मध्यावधि चुनाव से संबंधित प्रस्ताव पेश करेंगी.(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बुधवार को हाउस ऑफ कामंस में प्रस्ताव पेश होगा
इसके तहत मध्यावधि चुनाव के लिए संसद की मुहर जरूरी
इस निर्णय को ब्रेक्जिट का असर माना जा रहा है
लंदन में अपने डाउनिंग स्ट्रीट आवास के बाहर मे (60) ने ब्रिटेन के दूसरे राजनीतिक दलों पर आरोप लगाया कि वे ''खेल कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि यह जोखिम ''ब्रेक्जिट को सफल बनाने की हमारी क्षमता है और इससे देश की अनिश्चितता और अस्थिरता दूर होगी.'' उन्होंने कहा, ''हमारे विरोधियों का मानना है कि सरकार के पास बहुमत ज्यादा नहीं है इसलिए हमारा संकल्प कमजोर है और वे हमें रास्ता बदलने को बाध्य कर सकते हैं. वे गलत हैं.''
उन्होंने कहा, ''अगर हमने अभी आम चुनाव नहीं कराए तो उनका राजनीतिक खेल जारी रहेगा और तयशुदा समय पर आगामी चुनाव तक यूरोपीय संघ के साथ समझौता काफी कठिन चरण में पहुंच जाएगा.'' उन्होंने कहा, ''इसलिए हमें आम चुनाव कराने की जरूरत है. इस वक्त हमें यह कराना है.'' थेरेसा मे ने इससे पहले महारानी को फोन कर अपने निर्णय से अवगत कराया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं