विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2017

हुड़दंगी यात्री के चलते पाकिस्तानी विमान को हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग से रोका गया

हुड़दंगी यात्री के चलते पाकिस्तानी विमान को हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग से रोका गया
प्रतीकात्मक चित्र
लंदन: लाहौर से लंदन जा रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान को मंगलवार को इसमें सवार एक 'हुड़दंगी यात्री' के कारण ब्रिटेन के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल हीथ्रो हवाई अड्डा पर लैडिंग से रोककर दूसरे हवाई अड्डे पर भेजा गया.

रॉयल एयर फोर्स के दो विमान उत्तर पूर्व लंदन के स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर पीके 757 के पास रवाना किए गए. विमान स्टैनस्टेड के दूर के स्थान पर उतरा जहां पुलिस विमान के लिए सतर्क थी. स्थानीय पुलिस ने कहा कि लैंडिंग की जगह एक हुड़दंगी यात्री के कारण बदली गई और यह अपहरण की स्थिति या आतंक का मामला नहीं माना जा रहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, हीथ्रो एयरपोर्ट, ब्रिटेन, पाकिस्तानी विमान, Pakistan International Airlines, Britain, Hethro Airport
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com