ब्रिटेन में एक ट्रक में मिले 39 शव चीनी नागरिकों के हैं. ब्रिटेन पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. आठ महिलाओं और 31 पुरूषों की हत्या के संदेह पर पुलिस नॉर्दर्न आयरलैंड के ट्रक ड्राइवर से लगातार पूछताछ कर रही थी. नॉर्दर्न आयरलैंड में अधिकारियों ने तीन जगहों पर छापा भी मारा है और नेशनल क्राइम एजेंसी ने कहा कि वह ‘अपराध को अंजाम देने में शामिल आपराधिक संगठनों' की पहचान कर रहे हैं. ‘बीबीसी' की खबर के अनुसार आठ महिलाओं और 31 पुरूषों की हत्या के संदेह पर पुलिस ट्रक ड्राइवर मो रॉबिनसन (25) से लगातार पूछताछ कर रही है. ट्रक बेल्जियम में जीब्रुगी से टेम्स नदी के तट पर स्थित परफ्लीट में पहुंचा था.
ट्रक के अंदर पड़ी मिली 39 लाशें, ब्रिटेन के PM बोले - 'आखिर हुआ क्या...'
एस्सेक्स के ग्रेज स्थित वाटरग्लेड इंडस्ट्रियल पार्क में एंबुलेंस कर्मी ने बुधवार सुबह इन शवों को देखा था. एस्सेक्स शहर लंदन से करीब 32 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. पुलिस ने बताया कि ट्रक का आगे का हिस्सा नॉर्दर्न आयरलैंड से आया था और परफ्लीट में इसके पीछे के हिस्से को जोड़ा गया था. बेल्जियम के फेडरल पब्लिक प्रोसेक्यूटर के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मृतकों को ट्रक में कब रखा गया और क्या यह घटना बेल्जियम में हुई?'' एस्सेक्स पुलिस ने कहा कि 39 शवों की औपचारिक पहचान ‘‘एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है.'' प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यह एक ‘‘अकल्पनीय त्रासदी है और वास्तव में दिल दहलाने वाली घटना है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं