
लंदन में ट्यूब ट्रेन में हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शुक्रवार सुबह हुआ था ट्रेन में विस्फोट
29 लोग हुए थे घायल धमाके में
आतंकी संगठन आईएस ने ली जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें : इस्लामिक स्टेट ने ली लंदन ट्रेन हमले की जिम्मेदारी, ब्रिटेन ने आतंकी खतरे का लेवल बढ़ाया
पुलिस सगातार तलाशी अभियान चला रही
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के उप सहायक आयुक्त नील बसु ने कहा कि गिरफ्तारी 'महत्वपूर्ण' थी, लेकिन आतंकवादी खतरे का स्तर 'गंभीर ' बना हुआ है. गौरतलब है कि यह हमला शुक्रवार सुबह 8.20 बजे हुआ था. पुलिस संदिग्धों के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में ट्रेन में बम रखने वाले शख्स को साफ देखा जा सकता है. वह प्लास्टिक की सफेद बाल्टी के साथ ट्रेन में चढ़ा था.
यह भी पढ़ें : लंदन में आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने थेरेसा को फोन किया, सहयोग की प्रतिबद्धता जताई
VIDEO: बैंकॉक के मंदिर में धमाका, एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट
स्टेशन शनिवार को खोल दिया गया
स्टेशन को शनिवार तड़के दोबारा खोल दिया गया. हालांकि, देश में आतंकवादी हमले का स्तर बढ़ा दिया गया है. इसका मतलब है कि इस तरह के और हमले हो सकते हैं. प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि ब्रिटेन में खतरे के स्तर को बढ़ाकर उच्चतम कर दिया गया है. आगामी दिनों में ब्रिटेन की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस और सैन्यबल दिखाई देंगे. उन्होंने कहा, एक निश्चित अवधि के लिए पुलिस के स्थान पर सैन्यकर्मियों को चुनिंदा स्थानों पर तैनात किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं