ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की फाइल फोटो (रॉयटर्स)
लंदन:
पाक साफ होकर सामने आने का दबाव झेल रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आखिरकार मान लिया है कि उन्होंने उनके दिवंगत पिता द्वारा पनामा में लगायी गई अपतटीय (ऑफशोर) कंपनी में शेयरों से फायदा कमाया, लेकिन वर्ष 2010 में ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने से महीनों पहले उन्होंने अपना हिस्सा बेच दिया।
यह स्वीकारोक्ति पनामा स्थित एक लॉ फर्म से लाखों गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने के पांच दिन बाद आई है। इन दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि प्रधानमंत्री के पिता इयान कैमरन ब्लेयरमोर होल्डिंग नाम से कंपनी चलाते थे। इयान कैमरन का वर्ष 2010 में निधन हो गया था।
इस लीक पर डाउनिंग स्ट्रीट से चार आंशिक बयान आने के बाद कैमरन ने गुरुवार रात टेलीविजन पर स्वीकार किया कि ब्लेयरमोर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट में उनके शेयर थे, जिन्हें उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पहले 31,500 पाउंड में बेच दिए। उन्होंने आईटीवी न्यूज पर कहा, 'अतीत में मेरे अपने स्टॉक और शेयर थे क्योंकि मेरे पिता स्टॉकब्रोकर थे।' उन्होंने कहा, 'मैंने वर्ष 2010 में उन सभी को बेच दिया, क्योंकि मैं प्रधानमंत्री बनने जा रहा था। मैं यह नहीं चाहता कि कोई कहे कि आपका अन्य एजेंडा, निहित स्वार्थ है। समंथा (कैमरन की पत्नी) और मेरा संयुक्त एकाउंट था। ब्लेयरमोर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट में हमारी 5000 इकाइयां थीं, जिन्हें हमने जनवरी, 2010 में बेचीं। वह करीब 30 हजार पाउंड का था।'
कैमरन ने कहा, 'मैं भविष्य को लेकर बड़ा स्पष्ट रहा हूं। मैंने कहा है कि मैं किसी पारिवारिक ट्रस्ट से लाभान्वित नहीं होने जा रहा। मैं वर्तमान को लेकर बड़ा स्पष्ट रहा हूं, मेरा कोई शेयर नहीं है। मेरा यूनिट ट्रस्ट या उस जैसा कोई निवेश नहीं है।' कैमरन ने कहा, 'मेरी चीजें पारदर्शी हैं। मैं उन्हें और पारदर्शी बनाने को लेकर खुश हूं।'
गौरतलब है कि पनामा पेपर्स खुलासे के बाद भारत समेत कई देशों में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आई हैं, इन खुलासे में कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
यह स्वीकारोक्ति पनामा स्थित एक लॉ फर्म से लाखों गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने के पांच दिन बाद आई है। इन दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि प्रधानमंत्री के पिता इयान कैमरन ब्लेयरमोर होल्डिंग नाम से कंपनी चलाते थे। इयान कैमरन का वर्ष 2010 में निधन हो गया था।
इस लीक पर डाउनिंग स्ट्रीट से चार आंशिक बयान आने के बाद कैमरन ने गुरुवार रात टेलीविजन पर स्वीकार किया कि ब्लेयरमोर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट में उनके शेयर थे, जिन्हें उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पहले 31,500 पाउंड में बेच दिए। उन्होंने आईटीवी न्यूज पर कहा, 'अतीत में मेरे अपने स्टॉक और शेयर थे क्योंकि मेरे पिता स्टॉकब्रोकर थे।' उन्होंने कहा, 'मैंने वर्ष 2010 में उन सभी को बेच दिया, क्योंकि मैं प्रधानमंत्री बनने जा रहा था। मैं यह नहीं चाहता कि कोई कहे कि आपका अन्य एजेंडा, निहित स्वार्थ है। समंथा (कैमरन की पत्नी) और मेरा संयुक्त एकाउंट था। ब्लेयरमोर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट में हमारी 5000 इकाइयां थीं, जिन्हें हमने जनवरी, 2010 में बेचीं। वह करीब 30 हजार पाउंड का था।'
कैमरन ने कहा, 'मैं भविष्य को लेकर बड़ा स्पष्ट रहा हूं। मैंने कहा है कि मैं किसी पारिवारिक ट्रस्ट से लाभान्वित नहीं होने जा रहा। मैं वर्तमान को लेकर बड़ा स्पष्ट रहा हूं, मेरा कोई शेयर नहीं है। मेरा यूनिट ट्रस्ट या उस जैसा कोई निवेश नहीं है।' कैमरन ने कहा, 'मेरी चीजें पारदर्शी हैं। मैं उन्हें और पारदर्शी बनाने को लेकर खुश हूं।'
गौरतलब है कि पनामा पेपर्स खुलासे के बाद भारत समेत कई देशों में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आई हैं, इन खुलासे में कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेविड कैमरन, ब्रिटेन, पनामा पेपर्स, ऑफशोर कंपनी, Britain, David Cameron, Panama Papers, Offshore Assets