विज्ञापन
This Article is From May 30, 2019

ब्रिटिश एयरवेज ने बुजुर्ग दंपति को नहीं दी ये सुविधा, अब देना होगा 5 लाख का मुआवजा

दंपति ने नवंबर 2016 में फोरम से शिकायत की थी कि उनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है और वे उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं.

ब्रिटिश एयरवेज ने बुजुर्ग दंपति को नहीं दी ये सुविधा, अब देना होगा 5 लाख का मुआवजा
ब्रिटिश एयरवेज को बुजुर्ग दंपति को पांच लाख रूपए का मुआवजा देने का निर्देश
हैदराबाद:

एक स्थानीय उपभोक्ता फोरम ने विमानन कंपनी ब्रिटिश एयरवेज को शहर के एक बुजुर्ग दंपति को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है.

दंपति को पहले से अनुरोध करने के बाद भी लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर व्हीलचेयर मुहैया नहीं कराने के कारण कंपनी को मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है.

जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने हाल ही में विमानन कंपनी को शिकायतकर्ताओं को हुयी ‘‘पीड़ा'' के लिए मुआवजा देने का निर्देश दिया. इसके अलावा दोनों को खर्च के रूप में दस-दस हजार रुपये के भुगतान का भी निर्देश दिया.

पाकिस्तान ने 15 जून तक बंद किए भारत के साथ लगने वाले एयरपोर्ट

दंपति ने नवंबर 2016 में फोरम से शिकायत की थी कि उनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है और वे उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं.

दंपति ने हीथ्रो हवाई अड्डे पर व्हीलचेयर की बुकिंग की थी, लेकिन हवाई अड्डा पहुंचने पर उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान नहीं की गई थी और उन्हें खासी दूरी पैदल तय करनी पड़ी. इस वजह से उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट भी छूट गई.

विदेशियों से जबरन शादी कराने में पाकिस्तान सबसे आगे, भारत है इस नंबर पर

VIDEO: अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन भी होंगे सील, 20 मिनट पहले पहुंचना होगा जरूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com