विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2019

पाकिस्तान का दौरा करेंगे ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन, ये रही वजह

ब्रिटेन का शाही जोड़ा प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन अक्टूबर के मध्य में पाकिस्तान का दौरा करेंगे.

पाकिस्तान का दौरा करेंगे ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन, ये रही वजह
प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन
इस्लामाबाद:

ब्रिटेन का शाही जोड़ा प्रिंस विलियम (Prince William) और केट मिडिलटन (Kate Middleton) अक्टूबर के मध्य में पाकिस्तान का दौरा करेंगे, जहां वह जलवायु परिवर्तन के प्रभावों और स्थानीय समुदाय कैसे इसके अनुरूप ढल रहे हैं, यह जानने की कोशिश करेंगे. ब्रिटिश दूतावास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दूतावास ने एक बयान में कहा कि विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय के अनुरोध पर कैंब्रिज के ड्यूक और डचेस 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच पाकिस्तान का आधिकारिक दौरा करेंगे. दूतावास के मुताबिक यह शाही जोड़े का पहला पाकिस्तानी दौरा होगा. इस दौरान वे ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलने की कोशिश करेंगे.

विदेश मंत्री जयशंकर का पाकिस्‍तान पर निशाना, कहा - एक को छोड़कर सभी पड़ोसियों का...

वे इस्लामाबाद, लाहौर जाने के अलावा उत्तर में स्थित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों और पश्चिम की बीहड़ सीमा की तरफ भी जाएंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान वह बच्चों, सरकारी अधिकारियों, कारोबारियों, परमार्थ कार्यों से जुड़े कार्यकर्ताओं और सांस्कृतिक एवं खेल क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों से मिलेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: