विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2016

शीतयुद्ध के बाद सबसे बड़े विस्तार में 1,000 जासूस जोड़ेगी ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई6

शीतयुद्ध के बाद सबसे बड़े विस्तार में 1,000 जासूस जोड़ेगी ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई6
लंदन: ब्रिटेन की विदेशों में काम करने वाली खुफिया एजेंसी एमआई6 के साथ अब 40 फीसदी ज़्यादा जासूस जोड़े जाएंगे. बीबीसी के मुताबिक, नई तकनीक के बेहतरीन इस्तेमाल की तैयारियों में जुटी एमआई6 के लिए शीतयुद्ध के बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा विस्तार होगा.

बीबीसी ने अनाम सूत्रों के हवाले से कहा, खुफिया एजेंसी एमआई6 में काम करने वालों की तादाद मौजूदा 2,500 से वर्ष 2020 तक 3,500 तक पहुंच जाएगी. दरअसल, एमआई6 अपने साथ काम करने वालों की तादाद कभी उजागर नहीं करती है.

एमआई6 के प्रमुख एलेक्स यंगर ने पिछले सप्ताह कहा था कि पश्चिमी देशों के लिए मौजूद इस्लामी आतंकवाद का खतरा आने वाले कई सालों तक बना रहेगा, क्योंकि आईएसआईएस से इलाके वापस छीन लेने भर से वह समस्या हल नहीं हो सकती, जो आतंकवाद के दुनिया के हर कोने तक पहुंच जाने से पैदा हुई है.

उपन्यासकारों ने भी एमआई6 का काफी वर्णन किया है, और इस एजेंसी के कई काल्पनिक जासूसों की रचना की है, जिनमें जॉन ले कैरे का जॉर्ज स्माइली और इयान फ्लेमिंग का जेम्स बॉन्ड जगप्रसिद्ध नाम हैं. इस एजेंसी के जासूसों का काम विदेशों में ब्रिटेन तथा उसके हितों की रक्षा करना है.

© Thomson Reuters 2016

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com