विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

ब्रिटिश खुफिया एजेंसी MI-5 के प्रमुख ने रूस से खतरे की चेतावनी दी

ब्रिटिश खुफिया एजेंसी MI-5 के प्रमुख ने रूस से खतरे की चेतावनी दी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फाइल फोटो
लंदन: ब्रितानी खुफिया एजेंसी एमआइ-5 के प्रमुख एंड्रयू पार्कर ने आगाह किया है कि रूस पश्चिमी देशों के विरोध में, आक्रामक तरीकों को तेजी से बढ़ाते हुए और नई प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करते हुए काम कर रहा है.

पार्कर ने गार्जियन अखबार से कहा, 'यह तेजी से आक्रामक तरीके से अपनी विदेश नीति को आगे बढ़ाने के लिए अपनी शक्तियों और सभी सरकारी तंत्रों को पूरी तरह से इस्तेमाल कर रहा है. इन आक्रमक तरीकों में दुष्प्रचार, जासूसी और साइबर हमले आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'आज के समय में रूस यूरोप और ब्रिटेन में काम कर रहा है और यह काम एमआई5 का है.'

ब्रिटेन की घरेलू सुरक्षा के महानिदेशक एक ऐसे समय पर बात कर रहे थे, जबकि इस महीने की शुरुआत में ही ब्रितानी युद्धपोतों ने उत्तरी सागर से होकर गुजरते एक रूसी विमान वाहक समूह का पीछा किया था. यह पूर्वी भूमध्यसागर की ओर जा रहा था. पार्कर ने कहा कि रूस पश्चिम के खिलाफ तेजी से स्थापित कर रहा है और इसके लिए वह गैर पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल भी कर रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, ब्रिटिश खुफिया एजेंसी, एमआई5, रूस का साइबर हमला, MI5, British Intelligence Chief, Russia, Cyber-attacks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com