
प्रतीकात्मक चित्र
लंदन:
ब्रिटेन सरकार वार्षिक छात्र वीजा आंकड़ा वर्तमान तीन लाख से करीब आधा घटाकर एक लाख 70 हजार करने की योजना को अंतिम रूप दे रही है. भारत सहित यूरोप से बाहर से आने वाले छात्रों की संख्या में कमी के बीच सोमवार को मीडिया में आई एक खबर में यह बात कही गई.
कुछ विश्वविद्यालय प्रमुख यह भी चेतावनी दे रहे हैं कि ब्रिटेन में आने वालों की संख्या कम करने के बड़े कदम के तहत मामूली आधारों पर भारतीय छात्रों के वीजा नामंजूर किए जा रहे हैं.
'गार्डियन' अखबार ने ब्रिटेन के एक कुलपति के हवाले से कहा कि वे कुछ छात्रों से कह रहे हैं कि भारत में इसी तरह का पाठ्यक्रम उपलब्ध है तो आप यहां क्यों आ रहे हैं. यह अपमानजनक है.
यह कदम ऐसे समय सामने आया है, जब ब्रिटेन के एक कार्यालय के आंकड़ों से पता चला है कि यूरोप के बाहर से ब्रिटेन आने वाले छात्रों में भारी गिरावट आई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कुछ विश्वविद्यालय प्रमुख यह भी चेतावनी दे रहे हैं कि ब्रिटेन में आने वालों की संख्या कम करने के बड़े कदम के तहत मामूली आधारों पर भारतीय छात्रों के वीजा नामंजूर किए जा रहे हैं.
'गार्डियन' अखबार ने ब्रिटेन के एक कुलपति के हवाले से कहा कि वे कुछ छात्रों से कह रहे हैं कि भारत में इसी तरह का पाठ्यक्रम उपलब्ध है तो आप यहां क्यों आ रहे हैं. यह अपमानजनक है.
यह कदम ऐसे समय सामने आया है, जब ब्रिटेन के एक कार्यालय के आंकड़ों से पता चला है कि यूरोप के बाहर से ब्रिटेन आने वाले छात्रों में भारी गिरावट आई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं