प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:
ब्रिटेन की आतंक रोधी पुलिस ने मंगलवार को तड़के कई स्थानों पर छापेमारी करके देश में आतंकी हमले की साजिश रचने के शक में चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आतंकवाद रोधी अधिकारियों ने शेफील्ड से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जबकि चौथे व्यक्ति को चेस्टरफ़ील्ड से गिरफ्तार किया गया. इस अभियान की अगुवाई नॉर्थ ईस्ट काउंटर टेररिज्म यूनिट ने की है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की उम्र 22, 36, 41 और 31 वर्ष है.
डर्बीशायर के चेस्टरफील्ड के एक घर में एक बम निष्क्रिय दल को बुलाया गया. पुलिस ने कहा कि मध्य चेस्टरफील्ड को घेर लिया गया है और आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - ब्रिटेन में भारतीय मूल के बैंक कर्मचारी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छह साल की जेल
वेस्ट योर्कशायर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि काउंटर टेररिज़म पुलिसिंग नॉर्थ ईस्ट द्वारा की जारी जांच के तहत और खुफिया जानकारी के आधार पर ये गिरफ्तारियां की गई हैं. सभी चारों व्यक्तियों को यूके टेररिज़म एक्ट 2000 के तहत आतंकी गतिविधियों में शामिल होने, तैयारी करने या भड़काने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है.
वेस्ट योर्कशायर के एक थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है. जिन स्थानों से उन्हें गिरफ्तार किया गया है वहां तलाशी ली जा रही है.
VIDEO: यूके में बंद होगी टाटा स्टील, 17000 लोगों की नौकरी पर खतरा
डर्बीशायर के चेस्टरफील्ड के एक घर में एक बम निष्क्रिय दल को बुलाया गया. पुलिस ने कहा कि मध्य चेस्टरफील्ड को घेर लिया गया है और आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - ब्रिटेन में भारतीय मूल के बैंक कर्मचारी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छह साल की जेल
वेस्ट योर्कशायर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि काउंटर टेररिज़म पुलिसिंग नॉर्थ ईस्ट द्वारा की जारी जांच के तहत और खुफिया जानकारी के आधार पर ये गिरफ्तारियां की गई हैं. सभी चारों व्यक्तियों को यूके टेररिज़म एक्ट 2000 के तहत आतंकी गतिविधियों में शामिल होने, तैयारी करने या भड़काने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है.
वेस्ट योर्कशायर के एक थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है. जिन स्थानों से उन्हें गिरफ्तार किया गया है वहां तलाशी ली जा रही है.
VIDEO: यूके में बंद होगी टाटा स्टील, 17000 लोगों की नौकरी पर खतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं