लंदन:
ब्रिटेन में दंगों और लूटपाट की घटनाएं फैलती जा रही है। लंदन और बर्मिंघम के अलावा वेस्ट मिडलैंड्स और ग्रेटर मैनचेस्टर इलाकों जैसे कुछ और शहरों को अपनी चपेट में ले लिया है। मैनचेस्टर शहर में एक बड़े गोदाम को आग लगा दी गई और वहां सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। बर्मिंघम में भी दंगे जारी हैं जहां युवाओं ने दुकानों में तोड़फोड़ की और कारों को आग लगा दी। इस बीच दक्षिणी लंदन में कार मिले एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई है। 26 साल के उस युवक को गोली लगी थी। दंगों के और नए इलाकों में फैलने की आशंका को देखते हुए सड़कों पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सिर्फ लंदन में ही दंगों पर काबू पाने के लिए 16 हजार पुलिसवालों को लगाया गया है। ब्रिटेन में हिंसा के इस दौर के बीच अब तक साढ़े पांच सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने संसद की बैठक बुलाई है। लंदन में बिगड़े हालात को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन दक्षिणी लंदन के दंगा प्रभावित इलाकों के दौरे पर गए तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। दंगा प्रभावित Clapham में लोगों ने मेयर के सामने सवालों की झड़ी लगा दी। लोग हिंसा पर काबू पाने में पुलिस की नाकामी को लेकर मेयर को कोस रहे थे हालांकि मेयर ने भरोसा दिलाया है कि लंदन की सड़कों पर और ज्यादा पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं लेकिन इससे लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई। कई लोगों का कहना था कि सब तहस−नहस होने के बाद जागने का क्या मतलब है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रिटेन, दंगा, गिरफ्तार, घायल