
प्रतीकात्मक फोटो
साओ पॉलो:
ब्राजील की पुलिस ने समृद्ध इलाके साओ पॉलो में गोलीबारी के दौरान सेंधमारों के गिरोह के 10 संदिग्ध सदस्यों को मार गिराया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.
सुरक्षा अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि यह गिरोह मोरूंबी जैसे जिलों में ‘20 से अधिक चोरियों और घरों में लूटपाट के लिए जिम्मेदार था.’ यह गोलीबारी भी कल वहीं हुई.
ब्राजील के मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि राइफलों से लैस गिरोह के सदस्यों ने एक मकान को कब्जे में लेकर चार लोगों को बंदी बना लिया था. रिपोर्टों में कहा गया कि उन लोगों ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
बयान में यह नहीं बताया गया कि किसी अधिकारी को चोट आई या नहीं.
सुरक्षा अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि यह गिरोह मोरूंबी जैसे जिलों में ‘20 से अधिक चोरियों और घरों में लूटपाट के लिए जिम्मेदार था.’ यह गोलीबारी भी कल वहीं हुई.
ब्राजील के मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि राइफलों से लैस गिरोह के सदस्यों ने एक मकान को कब्जे में लेकर चार लोगों को बंदी बना लिया था. रिपोर्टों में कहा गया कि उन लोगों ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
बयान में यह नहीं बताया गया कि किसी अधिकारी को चोट आई या नहीं.