विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2014

ब्राजील के समुद्री तट पर बिजली गिरने से चार की मौत

साओ पाउलो:

ब्राजील में साओ पाउलो के समुद्री तट पर बिजली गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत गई। सैंटोस के बंदरगाह शहर में कल बिजली गिरने की यह घटना हुई और नजदीक ही स्थित प्रैया ग्रैंड में भीषण तूफान आने से चार अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस को इन घायलों की स्थिति का पता नहीं था। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, शहर के दमकलकर्मियों का कहना है कि मृतकों में एक गर्भवती महिला, उसका पति तथा दो रिश्तेदार शामिल हैं। हाल के दिनों में दक्षिण पूर्वी ब्राजील में भीषण तूफानों से बहुत नुकसान हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्राजील, बिजली गिरी, समुद्र तट पर बिजली गिरी, Brazil Lightning Strike, Lightning Strike In Brazil, Brazil