विज्ञापन

मैं तुमसे नहीं डरती...; एलन मस्क को ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने कहे अपशब्द

ये सब तब हुआ जब ब्राजील की फर्स्ट लेडी लूला डी सिल्वा, जी-20 के रियो डी जेनेरियो शिखर सम्मेलन से पहले एक कार्यक्रम में बोल रही थीं.

मैं तुमसे नहीं डरती...; एलन मस्क को ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने कहे अपशब्द
ब्राजील की फर्स्टलेडी और एलन मस्क
नई दिल्ली:

ब्राजील की फर्स्ट लेडी जन्जा लूला डी सिल्वा ने शनिवार को जी20 के सोशल इवेंट में अरबपति एलन मस्क को अपशब्द कहे. ये सब तब हुआ जब उन्होंने गलत सूचना पर लगाम लगाने के लिए सोशल मीडिया को कंट्रोल करने की जरूरत के बारे में बात की. ब्राजिलियन फर्स्ट लेडी जब बोल रही थीं, तो तभी शिप हॉर्न बज उठा और उन्होंने उसी वक्त मजाक में कहा, "मुझे लगता है कि यह एलन मस्क है," और फिर उन्होंने कहा, "मैं तुमसे नहीं डरती..... एलन मस्क."

ब्राजील की फर्स्ट लेडी को मस्क का जवाब

हालांकि इसके बावजूद सोशल नेटवर्क एक्स के मालिक मस्क ने उनकी टिप्पणियों के वीडियो पर हंसने वाला इमोजी ग्राफ़िक पोस्ट करके प्रतिक्रिया दी. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला डी सिल्वा का जिक्र करते हुए कहा, "वे अगला चुनाव हारने जा रहे हैं." राष्ट्रपति की पत्नी ने सोमवार और मंगलवार को होने वाले सबसे बड़े देशों के समूह G20 के रियो डी जेनेरियो शिखर सम्मेलन से पहले एक कार्यक्रम में बात की.

क्यों फर्स्ट लेडी के निशाने पर आए मस्क

एलन मस्क के सोशल मैसेजिंग नेटवर्क को इस साल ब्राज़ील में एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने देश में एक कानूनी प्रतिनिधि का नाम नहीं बताया और फेक न्यूज और नफरत भरे मैसेज के आरोपी के अकाउंटस को ब्लॉक करने के अदालती आदेशों की अनदेखी की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com