विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2024

ब्राजील: विमान दुर्घटना में 7 लोगों की हुई मौत

राहतकर्मी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि पड़ोसी राज्य साओ पाउलो में कैंपिनास छोड़ने के बाद, एक इंजन वाला विमान स्पष्ट रूप से हवा में क्रैश कर गया और खनन शहर इतापेवा में सुबह लगभग 10:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया

ब्राजील: विमान दुर्घटना में 7 लोगों की हुई मौत

साओ पाउलो: ब्राजील से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, ब्राजील के दक्षिणपूर्वी मिनस गेरैस राज्य ( Minas Gerais State) में एक विमान हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी यात्री रविवार को एक छोटे से विमान में जा रहे थे. प्लेन क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई है..

राहतकर्मी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि पड़ोसी राज्य साओ पाउलो में कैंपिनास (Campinas) छोड़ने के बाद, एक इंजन वाला विमान स्पष्ट रूप से हवा में क्रैश कर गया और खनन शहर इतापेवा में सुबह लगभग 10:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों ने बताया कि "अग्निशामकों को विमान में सात मृत पीड़ित मिले."

इसने पहले राहतकर्मियों ने बताया था कि 3 शव मिले हैं. हालांकि, आधिकारिक जानकारी के अनुसार शवों की संख्या 7 हो गई है.

इसे भी पढ़ें- इजरायल-हमास युद्ध के बीच जॉर्डन में ड्रोन हमले में 3 अमेरिकी सैनिकों की मौत
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com