बेरुत:
लेबनान में शिया पार्टी हिज्बुल्ला के सरकार से इस्तीफा देने के बाद देश की सरकार गिर गई है। हिज्बुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की हत्या के मामले में संयुक्त राष्ट्र न्यायाधिकरण जांच से जुड़ी अपनी मांग पर इस्तीफा दिया है। ऊर्जा मंत्री गेब्रन बासिल ने बताया कि प्रधानमंत्री साद हरीरी के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद 10 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति माइकल स्लीमैन से जुड़े 11वें मंत्री के भी इस्तीफा देने के बाद सरकार गिर गई। हिज्बुल्ला कई महीने से मांग कर रहा था कि पश्चिमी समर्थित हरीरी इस विशेष न्यायाधिकरण को अस्वीकार कर दें। हिज्बुल्ला का कहना था कि यह न्यायाधिकरण अमेरिका-इस्रायल साजिश का एक भाग है। मीडिया की अपुष्ट खबरों के मुताबिक, यह न्यायाधिकरण हिज्बुल्ला के वरिष्ठ नेताओं पर रफीक हरीरी की हत्या के मामले में अभियोजन चलाने के लिए था। हरीरी ने इस बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से बात करने के बाद कोई टिप्पणी नहीं की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिज्बुल्ला, समर्थन, वापस, लेबनान, सरकार