वाशिंगटन:
अमेरिका की एक अदालत ने बोस्टन विस्फोट के जीवित बचे एकमात्र संदिग्ध साजिशकर्ता जोखर सारनाएव के खिलाफ मुकदमे की पहली सुनवाई 30 मई को मुकर्रर की है।
न्यायाधीश ने फैसला सुनाया कि मामले की पहली सुनवायी 30 मई को मैसाचुसेट्स जिला अदालत में होगी।
चेचन्या मूल के 19 वर्षीय जोखर सारनाएव के खिलाफ ‘‘नरसंहार के हथियार’’ इस्तेमाल करने की साजिश के आरोप लगाए गए हैं और दोषी पाये जाने की सूरत में उसे मौत की सजा दी जा सकती है। न्यायाधीश ने कहा कि जोखर मानसिक रूप से स्वस्थ और सजग दिख रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिका के बोस्टन शहर में मैराथन के दौरान हुए दो विस्फोटों की साजिश रचने वाले दो संदिग्ध चेचेन्याई भाइयों की पहचान तामेरलान सारनाएव (26साल) और जोखर सारनाएव (19साल) के तौर पर हुई है।
रूस में पैदा हुआ बड़ा भाई तामेरलान मारा गया, जबकि किर्गिस्तान में पैदा हुए जोखर को शुक्रवार को एक नाव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि उसके सिर, गले, पांव और हाथ पर गोली के जख्म थे।
न्यायाधीश ने फैसला सुनाया कि मामले की पहली सुनवायी 30 मई को मैसाचुसेट्स जिला अदालत में होगी।
चेचन्या मूल के 19 वर्षीय जोखर सारनाएव के खिलाफ ‘‘नरसंहार के हथियार’’ इस्तेमाल करने की साजिश के आरोप लगाए गए हैं और दोषी पाये जाने की सूरत में उसे मौत की सजा दी जा सकती है। न्यायाधीश ने कहा कि जोखर मानसिक रूप से स्वस्थ और सजग दिख रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिका के बोस्टन शहर में मैराथन के दौरान हुए दो विस्फोटों की साजिश रचने वाले दो संदिग्ध चेचेन्याई भाइयों की पहचान तामेरलान सारनाएव (26साल) और जोखर सारनाएव (19साल) के तौर पर हुई है।
रूस में पैदा हुआ बड़ा भाई तामेरलान मारा गया, जबकि किर्गिस्तान में पैदा हुए जोखर को शुक्रवार को एक नाव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि उसके सिर, गले, पांव और हाथ पर गोली के जख्म थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बोस्टन, बोस्टन में धमाके, बोस्टन मैराथन, जोखर सरनाएव, तामेरलन सरनाएव, Boston, Boston Marathon, Boston Marathon Bombings, Dzhokhar Tsarnaev, Tamerlan Tsarnaev