क्रेमलिन ने सोमवार को ब्रिटिश के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के "झूठ" आरोपों को खारिज कर दिया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें मिसाइल हमले की धमकी दी थी. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, "जॉनसन ने जो कहा वह सच नहीं है. यह झूठ है."
"इसके अलावा, यह एक झूठ है - फिर आपको जॉनसन से पूछने की जरूरत है कि उन्होंने घटनाओं के इस संस्करण को किस उद्देश्य से चुना या यह अनजाने में था और वास्तव में उन्हें समझ नहीं आया कि राष्ट्रपति पुतिन उनसे किस बारे में बात कर रहे थे."
सोमवार को प्रसारित होने वाली बीबीसी की एक नई डॉक्यूमेंट्री के अनुसार फरवरी 2022 में मास्को द्वारा यूक्रेन में सैनिकों को आदेश देने से ठीक पहले एक टेलीफोन कॉल से धमकी मिली थी. पेस्कोव ने कहा, "मैं जानता हूं कि इस बातचीत के दौरान क्या चर्चा हुई. कोई मिसाइल खतरा नहीं था."
ये भी पढ़ें : चीन पर केंद्र की रणनीति को लेकर कांग्रेस हमलावर, जयराम रमेश बोले- 'अपनाई जा रही है DDLJ नीति' श्रीनगर में बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए नजर आए राहुल और प्रियंका गांधी, देखें तस्वीरें
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं