विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

सीमा पर दीवार विवाद : डोनाल्ड ट्रंप लगा सकते हैं मेक्सिको आयातित सामान पर 20 प्रतिशत कर

सीमा पर दीवार विवाद : डोनाल्ड ट्रंप लगा सकते हैं मेक्सिको आयातित सामान पर 20 प्रतिशत कर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको जैसे उन देशों से आयात किए जाने वाले सामान पर 20 प्रतिशत का कर लगाने पर विचार कर रहे हैं, जिनसे किया जाने वाला आयात अमेरिका से किए जाने वाले निर्यात की तुलना में ज्यादा है. व्हाइट हाउस के अनुसार, यह कर लगाने का उद्देश्य अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर बनाई जाने वाली दीवार के लिए धन जुटाना है.

यह अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर प्रस्तावित इस दीवार के निर्माण के लिए धन जुटाने के तरीकों में से एक है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने ट्रंप के साथ फिलाडेल्फिया से वाशिंगटन डीसी जाते समय एयर फोर्स वन में मौजूद संवाददाताओं को बताया कि फिलहाल यह प्रस्ताव सिर्फ मेक्सिको के लिए है.

स्पाइसर ने कहा, ‘‘यदि आप उस 50 अरब डॉलर के आयात पर 20 प्रतिशत की दर से कर लगाते हैं तो यह एक ऐसा काम है, जिसे 160 अन्य देश इस समय कर रहे हैं. हमारे देश की नीति है कि निर्यात पर कर लगाओ और आयातित वस्तुओं को मुक्त रूप से आने दो. यह हास्यास्पद है. आयात पर कर लगाने की नीति से हम एक साल में 10 अरब डॉलर पा सकते हैं और इस अकेली प्रक्रिया से दीवार के निर्माण के खर्च का भुगतान कर सकते हैं.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, मैक्सिको, डोनाल्ड ट्रंप, सीमा पर दीवार, व्हाइट हाउस, United States, Donald Trump, Mexico, Border Wall Dispute, White House
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com