
पीएम मोदी पर आधारित किताब का वॉशिंगटन में विमोचन- फाइल फोटो
वॉशिंगटन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित किताब का यहां विश्वस्तर पर विमोचन किया गया. ‘दि मेकिंग ऑफ ए लेजेंड’ में मोदी की जिंदगी से जुड़ी बातें और तस्वीरें हैं. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद के उनके संघर्षों एवं विभिन्न पहलों को भी किताब में बयां किया गया है.
पढ़ें- PM मोदी ने स्वच्छता अभियान को लेकर तेंदुलकर और आदित्य ठाकरे की सराहना की
किताब के लेखक ‘सुलभ इंटरनेशनल’ एनजीओ के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक हैं. सांसद एच मॉर्गन ग्रिफिथ, थॉमस ए गेरेट, बारबरा कॉमस्टॉक, टेड योहो, अमी बेरा को भी इन किताबों की प्रतियां भेंट की गईं.
VIDEO: मोदी का गुजरात मॉडल फेल- राहुल गांधी
यहां बता दें कि भारत में किताब का विमोचन जुलाई में किया गया था.
पढ़ें- PM मोदी ने स्वच्छता अभियान को लेकर तेंदुलकर और आदित्य ठाकरे की सराहना की
किताब के लेखक ‘सुलभ इंटरनेशनल’ एनजीओ के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक हैं. सांसद एच मॉर्गन ग्रिफिथ, थॉमस ए गेरेट, बारबरा कॉमस्टॉक, टेड योहो, अमी बेरा को भी इन किताबों की प्रतियां भेंट की गईं.
VIDEO: मोदी का गुजरात मॉडल फेल- राहुल गांधी
यहां बता दें कि भारत में किताब का विमोचन जुलाई में किया गया था.