
अदन में हुए आत्मघाती बम हमले में 35 सैनिकों की मौत हो गई (फोटो : एएफपी)
यमन के दक्षिणी शहर अदन में शनिवार को एक आत्मघाती बम हमलावर ने एक सैन्य शिविर के अंदर खुद को उड़ा लिया, जिसमें 35 सैनिकों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
सेना के एक सूत्र ने बताया कि अल-सवलाबन में सैन्य शिविर में जब सैकड़ों सैनिक अपनी तनख्वाह लेने के लिए कतारबद्ध थे, तभी हमलावर ने विस्फोट किया. यमन के अधिकारी कई महीने से जिहादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.
आईएस और उसके जिहादी प्रतिद्वंद्वी अल-कायदा सरकार और हुथी विद्रोहियों के बीच संघर्ष का फायदा उठाते रहे हैं. हुथी विद्रोहियों का राजधानी सना पर नियंत्रण है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com