इराक में शनिवार को विस्फोटकों से लदे वाहनों में हुए धमाकों में कम से कम 31 लोगों की जान चली गई। बगदाद में लगातार दूसरे दिन इस तरह के हमले देखे गए।
कहा जाता है कि ये हमले इस्लामिक संगठन के आतंकवादियो ने किए, जिन्होंने देश के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है। पुलिस ने बताया कि राजधानी के करादह जिले में अल मुबारक मस्जिद के समीप दोपहर की नमाज के बाद विस्फोटक से लदी एक कार में विस्फोट हो गया। इस हमले में नौ लोग मारे गए और 18 घायल हो गए।
नहरावां शहर में और बाया शहर में बाजारों में ऐसे ही विस्फोटक से लदे वाहनों के फटने से नौ लोग मारे गए और 23 घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बगदाद के दक्षिण में महमूदिया शहर में विस्फोटक से लदी कार में विस्फोट से तीन लोग मारे गए और 10 घायल हो गए।
प्रांतीय पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल जमाल ताहिर बाकर ने बताया कि इराक की राजधानी के उत्तरी शहर किरकुक के उत्तर में बंदूक की एक दुकान के पास खड़ी, विस्फोटक से लदी मोटरसाइकिल में विस्फोट से 10 लोग मारे गए और 14 घायल हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं