विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2013

पेशावर के एक बाजार में विस्फोट, नौ लोगों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर के बाहरी इलाके में एक मिनीबस में विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक मिनीबस के भीतर रखा हुआ था। दोपहर को जब बस मत्तानी के बाजार से गुजर रही थी उसी वक्त विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि एक महिला सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 15 घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। विस्फोट के वक्त मिनीबस में करीब 20 लोग सवार थे।

टीवी पर दिखाए जा रहे फुटेज के अनुसार, मिनीबस के परखच्चे उड़ गए हैं। आसपास की कई दुकानों को भी क्षति पहुंची है। विस्फोट के बाद बाजार बंद कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि बम में कम से कम पांच किलोग्राम विस्फोटक का उपयोग किया गया था।

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मिनीबस में और विस्फोटक होने की आशंका के कारण लोगों को उसके पास नहीं जाने दिया जा रहा है।

अभी तक किसी समूह ने हमले की जानकारी नहीं ली है। पाकिस्तान में अक्सर ऐसे विस्फोट तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा किए जाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेशावर, बाजार में विस्फोट, मौत, Blast In Peshawar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com