- पेशावर में पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग स्टेशन में एक बड़ा धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई
- धमाका विस्फोटक भंडार में हुआ और इमारत के कई हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं
- पुलिस ने धमाके को शॉर्ट सर्किट से जोड़ा है लेकिन आतंकी हमले की संभावना को पूरी तरह नहीं खारिज किया
पाकिस्तान के पेशावर में एक बड़ा धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि ये धमाका पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग स्टेशन में हुआ है. इस धमाके में अभी तक एक शख्स की मौत की खबर है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस पुलिस के अनुसार ये धमाका शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है. हालांकि, पुलिस ने इस हमले को आतंकी हमले से अलग नहीं बताया है. पुलिस के अनुसार ये विस्फोट विस्फोटक भंडार में हुआ है. इस धमाके में इमारत के कई हिस्से भी ढह गए हैं.
पाकिस्तान में बम धामके की ये कोई पहली घटना नहीं है. इसी साल सितंबर में क्वेटा इलाके में एक जबरदस्त धमाका हुआ था. उस धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी. उस दौरान पाकिस्तानी फौज की गाड़ी को निशाना बनाया गया था.
इस धमाके का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिख रहा था कि किस तरह से पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी सड़क पर तेज गति से जा रही है, इसी दौरान उसे निशाना बनाते हुए एक तेज धमाका कराया जाता है. इस धमाके में उस कार में सवार सभी सैनिकों की मौत हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं