बगदाद:
इराक की राजधानी बगदाद में शिया तीर्थस्थल को निशाना बनाकर किए गए दो अलग-अलग कार बम विस्फोटों में कम से कम 32 तीर्थयात्री मारे गए, जबकि 68 अन्य घायल हुए।
आंतरिक मंत्रालय के सूत्र के अनुसार पहला हमला उत्तर पश्चिमी बगदाद के शूला जिले में दोपहर को एक चौराहे पर हुआ जहां शियाओं के धार्मिक जुलूस में फंसी एक कार में विस्फोट हो गया। इस हमले में कम से कम 14 तीर्थयात्री मारे गए एवं 32 अन्य घायल हो गए।
इस घटना के करीब दो घंटे बाद उत्तरी बगदाद के कधमियाह जिले में शिया तीर्थ स्थल के बाहर तीर्थयात्रियों को निशाना बनाकर विस्फोटकों से लदी कार को उड़ा दिया गया। इस हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए जबकि 36 अन्य घायल हुए।
इससे पहले 20 लोगों के मरने एवं 44 अन्य के घायल होने की खबरें आई थीं।
हमले के वक्त शिया धार्मिक क्रियाकलाप सम्पन्न होने के बाद जुलूस की शक्ल में घर वापस जा रहे थे।
कधमियाह जिले में इमाम मूसा अल-कधीम के तीर्थस्थल पर देश के विभिन्न भागों से करीब साठ लाख शिया प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर जमा होते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ये हमले शियाओं के तीर्थ स्थल को निशाना बनाकर किए गए थे।
आंतरिक मंत्रालय के सूत्र के अनुसार पहला हमला उत्तर पश्चिमी बगदाद के शूला जिले में दोपहर को एक चौराहे पर हुआ जहां शियाओं के धार्मिक जुलूस में फंसी एक कार में विस्फोट हो गया। इस हमले में कम से कम 14 तीर्थयात्री मारे गए एवं 32 अन्य घायल हो गए।
इस घटना के करीब दो घंटे बाद उत्तरी बगदाद के कधमियाह जिले में शिया तीर्थ स्थल के बाहर तीर्थयात्रियों को निशाना बनाकर विस्फोटकों से लदी कार को उड़ा दिया गया। इस हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए जबकि 36 अन्य घायल हुए।
इससे पहले 20 लोगों के मरने एवं 44 अन्य के घायल होने की खबरें आई थीं।
हमले के वक्त शिया धार्मिक क्रियाकलाप सम्पन्न होने के बाद जुलूस की शक्ल में घर वापस जा रहे थे।
कधमियाह जिले में इमाम मूसा अल-कधीम के तीर्थस्थल पर देश के विभिन्न भागों से करीब साठ लाख शिया प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर जमा होते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ये हमले शियाओं के तीर्थ स्थल को निशाना बनाकर किए गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं