बगदाद:
पूर्वी बगदाद में एक बाजार में आतंकवादी हमले में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिया बहुल जिले सद्र शहर के भीड़ वाले मरेड़ी बाजार में एक बम विस्फोट हुआ और कुछ ही मिनट बाद एक आत्मघाती हमलावर ने पहले विस्फोट स्थल पर उमड़ी भीड़ के बीच खुद को उड़ा लिया।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मैन ने पहले कहा था कि विस्फोटों में 38 लोगों की मौत हो गई और 62 अन्य घायल हो गए।
बाद में कई अस्पताल के अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ाकर 59 और घायलों की संख्या 95 कर दी। सभी अधिकारियों ने यह जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वे सूचना देने के लिए अधिकृत नहीं थे।
बगदाद में और बाहरी वाणिज्यिक इलाकों को निशाना बना कर किए गए हालिया विस्फोटों में यह हमला सर्वाधिक भयावह है।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि बगदाद से करीब 30 किमी दूर महमूदिया शहर में एक बम विस्फोट में तीन दुकानदार मारे गए और दस घायल हो गए। उसने बताया कि बगदाद के दक्षिणी डोरा इलाके में एक अन्य विस्फोट में चार और लोग मारे गए। इस्लामिक स्टेट संबद्ध अमाक न्यूज एजेंसी ने बाद में सद्र शहर विस्फोटों की जिम्मेदारी ली।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मैन ने पहले कहा था कि विस्फोटों में 38 लोगों की मौत हो गई और 62 अन्य घायल हो गए।
बाद में कई अस्पताल के अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ाकर 59 और घायलों की संख्या 95 कर दी। सभी अधिकारियों ने यह जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वे सूचना देने के लिए अधिकृत नहीं थे।
बगदाद में और बाहरी वाणिज्यिक इलाकों को निशाना बना कर किए गए हालिया विस्फोटों में यह हमला सर्वाधिक भयावह है।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि बगदाद से करीब 30 किमी दूर महमूदिया शहर में एक बम विस्फोट में तीन दुकानदार मारे गए और दस घायल हो गए। उसने बताया कि बगदाद के दक्षिणी डोरा इलाके में एक अन्य विस्फोट में चार और लोग मारे गए। इस्लामिक स्टेट संबद्ध अमाक न्यूज एजेंसी ने बाद में सद्र शहर विस्फोटों की जिम्मेदारी ली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं