विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2017

सऊदी अरब में पुलिस गश्ती दल पर हमला, 1 की मौत, 6 घायल

पुलिस गश्ती दल को गुरुवार को निकटवर्ती अल-मुसारा में ड्यूटी के दौरान निशाना बनाया गया. हमले में कॉर्पोरल अब्दुल्ला ट्रेकी अल-तुर्की की मौत हो गई. 

सऊदी अरब में पुलिस गश्ती दल पर हमला, 1 की मौत, 6 घायल
प्रतीकात्मक फोटो.
रियाद: सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत कातिफ में पुलिस गश्ती दल पर हुए बम हमले में एक अधिकारी की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 6 अन्य लोग घायल हो गए. कातिफ शिया बहुल इलाका है. समाचार एजेंसी एसपीए ने गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि गश्ती दल को गुरुवार को निकटवर्ती अल-मुसारा में ड्यूटी के दौरान निशाना बनाया गया. हमले में कॉर्पोरल अब्दुल्ला ट्रेकी अल-तुर्की की मौत हो गई. 

मंत्रालय ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए इसके लिए आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है. यह हमला उसी जगह पर हुआ है जहां मंगलवार की सुबह बम हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और 3 अन्य घायल हो गए थे. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com