इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार शाम एक बस को निशाना बनाकर हुए आत्मघाती विस्फोट में तीन महिलाओं एवं एक बच्चे सहित कम से कम पांच लोग मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से यह खबर दी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चारसद्दा कस्बे में एक सुरक्षाकर्मी प्रशिक्षण केंद्र पर हुए दो आत्मघाती हमलों में 89 लोग मारे गए थे। इन हमलों की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी और कहा था कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला लिया गया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, आत्मघाती, हमला