पाकिस्तान (Pakistan) में पंजाब और सिंध सीमा क्षेत्र के पास सिंधु नदी (Indus River) में एक नाव के पलट जाने की घटना में कम से कम 19 महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी. नौका में सवार लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि बरात में जा रहे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि नौका में करीब 100 लोग सवार थे. ये लोग रहीम यार खान से करीब 65 किलोमीटर दूर मच्छका के एक कबीले के रहने वाले थे.
रहीम यार खान के उपायुक्त सैयद मूसा रजा ने मीडिया को बताया कि बचाव अभियान में विशेषज्ञ तैराकों, पांच एंबुलेंस और एक जल बचाव वैन समेत करीब 30 बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्नीस शव बरामद किये गये हैं और ये सभी महिलायें हैं. हम शेष यात्रियों की तलाश कर रहे हैं. ''
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक पिछले हफ्ते ही इलाके के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने भारी बारिश का एक अलर्ट जारी किया था और 15 जुलाई से 17 जुलाई तक लोगों से नदी में ना जाने की अपील की थी.
Pakistan Meteorological Department (PMD) has informed that Scattered to widespread thunderstorm/rain of moderate to heavy intensity with isolated very heavy falls is expected over Bahawalpur and D.G. Khan Divisions.
— PDMA Punjab Official (@PdmapunjabO) July 15, 2022
1/3 pic.twitter.com/PRX6UIIulb
डॉन ने बताया कि प्रधानमंत्री शहपबाज़ शरीफ ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर शोक जताया है और मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं