विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2022

Pakistan : बारात की नाव पलटी, 19 महिलाओं की मौत, कई लापता, 100 लोग थे सवार

Pakistan Boat Accident : पिछले हफ्ते ही इलाके के आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश का एक अलर्ट जारी किया था और 15 जुलाई से 17 जुलाई तक लोगों से नदी में ना जाने की अपील की थी. 

Pakistan : बारात की नाव पलटी, 19 महिलाओं की मौत, कई लापता, 100 लोग थे सवार
Pakistan में सिंधु नदी में पलटी बारात की नाव ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
लाहौर:

पाकिस्तान (Pakistan) में पंजाब और सिंध सीमा क्षेत्र के पास सिंधु नदी (Indus River) में एक नाव के पलट जाने की घटना में कम से कम 19 महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी. नौका में सवार लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि बरात में जा रहे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि नौका में करीब 100 लोग सवार थे. ये लोग रहीम यार खान से करीब 65 किलोमीटर दूर मच्छका के एक कबीले के रहने वाले थे.

रहीम यार खान के उपायुक्त सैयद मूसा रजा ने मीडिया को बताया कि बचाव अभियान में विशेषज्ञ तैराकों, पांच एंबुलेंस और एक जल बचाव वैन समेत करीब 30 बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘उन्नीस शव बरामद किये गये हैं और ये सभी महिलायें हैं. हम शेष यात्रियों की तलाश कर रहे हैं. ''

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक पिछले हफ्ते ही इलाके के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने भारी बारिश का एक अलर्ट जारी किया था और 15 जुलाई से 17 जुलाई तक लोगों से नदी में ना जाने की अपील की थी. 

डॉन ने बताया कि  प्रधानमंत्री शहपबाज़ शरीफ ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर शोक जताया है और मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना की.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com