Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केन्याई सरकार ने कहा है कि आतंकियों से कोई बातचीत नहीं की जाएगी। आतंकियों की तादाद 10−15 के बीच मानी जा रही है, जबकि बंधकों की संख्या भी दस के आसपास मानी जा रही है।
दरअसल, आतंकी संगठन अल-शबाब ने मॉल के एक हिस्से में कई लोगों को बंधक बना रखा है। अल-शबाब के प्रवक्ता का कहना है कि अगर केन्याई सुरक्षा दस्तों ने उनकी जगह दाखिल होने की कोशिश की तो वे बंधकों को मार डालेंगे।
केन्याई सरकार ने कहा है कि आतंकियों से कोई बातचीत नहीं की जाएगी। आतंकियों की तादाद 10−15 के बीच मानी जा रही है, जबकि बंधकों की संख्या भी दस के आसपास मानी जा रही है।
वैसे इस आतंकवादी हमले में सात भारतीयों के मरने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें से अधिकतर गुजरात के रहने वाले हैं।
आधिकारिक रूप से अभी सिर्फ दो भारतीयों के मरने की पुष्टि हुई है। इस शॉपिंग मॉल में हुए आतंकी हमले में मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 68 हो गई है जबकि 175 से ज्यादा लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि इस मॉल के अधिकांश हिस्से को केन्या की सेना ने आतंकियों से मुक्त करा लिया है।
खबर यह भी है कि आतंकियों से लोहा लेने में इस्राइल की सेना की भी मदद ली गई है। इस हमले की जिम्मेदारी अल शबाब नाम के संगठन ने ली है, जो अलकायदा से जुड़ा हुआ बताया जाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केन्या, केन्या मॉल पर हमला, अलकायदा, नैरोबी मॉल, भारतीयों की मौत, Al-Qaeda, Kenya Mall, Nairobi Mall