विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2013

पाकिस्तान में विस्फोट, छह लोग मरे

पाकिस्तान में विस्फोट, छह लोग मरे
पाकिस्तान के पेशावर स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से कुछ ही दूरी पर एक सुरक्षा दल के काफिले पर हुए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पेशावर स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से कुछ ही दूरी पर एक सुरक्षा दल के काफिले पर हुए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं।  

डॉन की रपट के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय से आधा किलोमीटर दूर और अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से करीब 500 गज की दूरी पर स्थित उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में यह बम विस्फोट हुआ था।

मीडिया रपट में बताया गया है कि हमलावरों ने कमांडेट अब्दुल मजीद मारवात को अपना निशाना बना कर बम विस्फोट किया था, जिससे बचने के लिए अब्दुल पास में ही स्थित एक सैन्य सुरक्षा चौकी की ओर भाग गए थे।

एक पुलिस अधिकारी मोहम्मद फैजल ने बताया कि इस हमले में दो महिलाओं की भी मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि हमलावरों ने अपने बम में आठ से 10 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में धमाका, पाकिस्तान में विस्फोट, Pakistan, Blast In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com