कराची:
पाकिस्तान के कराची शहर में गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हुए। टीवी चैनल 'जिओ न्यूज' के अनुसार यह हमला एक पुलिस अधिकारी पर किया गया था। यद्यपि इस हमले में बच गया। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मलीर हाल्ट इलाके में हमलावर ने विस्फोटकों से लदी मोटरसाइकिल से पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राव अनवर ने कहा, "यह हमला मेरे उपर किया गया था। मैं अपने दस्ते के साथ मलीर हाल्ट जिले से गुजर रहा था तभी विस्फोट हुआ। मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरे आदमियों को चोटें आई हैं।" एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में हमलावर मारा गया।
इस घटना से पहले कराची के पीर इलाही बक्स कॉलोनी में छह से आठ अज्ञात बंदूकधारियों ने तीन पुलिसकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मलीर हाल्ट इलाके में हमलावर ने विस्फोटकों से लदी मोटरसाइकिल से पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राव अनवर ने कहा, "यह हमला मेरे उपर किया गया था। मैं अपने दस्ते के साथ मलीर हाल्ट जिले से गुजर रहा था तभी विस्फोट हुआ। मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरे आदमियों को चोटें आई हैं।" एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में हमलावर मारा गया।
इस घटना से पहले कराची के पीर इलाही बक्स कॉलोनी में छह से आठ अज्ञात बंदूकधारियों ने तीन पुलिसकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं