बगदाद:
इराक के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी बगदाद में सार्वजनिक स्थलों को निशाना बनाकर हुए दो अलग-अलग बम विस्फोट की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार की शाम बगदाद के बाब अल मुआदम इलाके में बाजार और बस पड़ाव के नजदीक कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें आठ लोग मारे गए। मारे गए लोगों में दो महिलाएं थीं और विस्फोट में 18 लोग घायल भी हो गए।
इससे पहले राजधानी के उत्तरी क्षेत्र हुसैनिया में एक रेस्तरां के नजदीक बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए और आठ लोग जख्मी हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं