विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2014

इराक में चुनावी रैली में विस्फोट, 30 मरे

बगदाद:

इराक की राजधानी बगदाद में संसदीय चुनाव की एक रैली के दौरान शुक्रवार को हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि इराकी शिया इस्लामिस्ट समूह असाएब अहल अल-हक की राजनीतिक इकाई सादिकुन गुट के समर्थकों की पूर्वी बगदाद के स्पोर्ट्स क्लब के नजदीक हो रही चुनावी रैली के दौरान एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और लेवांट ने हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अभी इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है। यह संगठन पूर्व अलकायदा का हिस्सा रहा है।

आतंकवादी संगठन का कहना है कि इसके सदस्यों ने शिया आतंकवादियों द्वारा सुन्नियों की हत्या और उन्हें प्रताड़ित किए जाने का बदला लेने के लिए ये हमले किए। यह हमला इराक में 30 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव से एक सप्ताह पहले हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक में धमाका, चुनावी रैली में धमाका, Iraq, Blast In Iraq